गणतंत्र दिवस पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, जिले की सीमाएं सील, पुलिस कर रही चेकिंग
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार शाम जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लगी सीमा पर 12 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। रात में बम निरोधक दस्ते और एलआईयू की टीम ने संदिग्धाें की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इससे पहले डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। 
 

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 48 घंटे पहले ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। अवांछनीय तत्वाें की धरपकड़ को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए। बम निरोधक दस्ते और एलआईयू की टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों और धर्मशालाओं में आकस्मिक चेकिंग की।

इससे पहले परेड ग्राउंड में रविवार को होने वाली रैतिक परेड का शुक्रवार सुबह फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। डीआईजी ने अरुण मोहन जोशी ने परेड का निरीक्षण कर कमियों पर सुधार के निर्देश दिए। उन्हाेंने थानाध्यक्षों और पुलिस उप अधीक्षकाें को गणतंत्र दिवस पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले समारोह में पुलिस की तैनाती जरूर की जाए। 

13 बैरियर लगाकर होगी चेकिंग 


परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा रहेगी। सीओ डालनवाला विवेक कुमार वीआईपी गेट, सीओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी दर्शक दीर्घा, बेरिकेडिंग पर सीओ सिटी शेखर सुयाल और क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार पर आउटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी।

 

13 स्थानों पर बैरियर लगाकर समारोह में आने वाले लोगों की चेकिंग कराई जाएगी। समारोह में कोई भी व्यक्ति बिना चेकिंग के प्रवेश नहीं पा सकेगा। पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स कालेज ग्राउण्ड आदि आदि स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। 
 


गेट नंबर से जाएगी आम जनता, तीन से विशेष लोगों को एंट्री 



गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आम जनता गेट नंबर दो से प्रवेश कर सकेगी। जबकि गेट नंबर तीन से स्वतंत्रता सेनानी, राज्य आंदोलनकारी, मीडिया की एंट्री की जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि परेड की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। सभी झांकियों का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही लगभग सभी मेहमानों को ई-पास भी जारी कर दिए गए हैं। 

26 को बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें 

 

गणतंत्र दिवस पर जिले की सभी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय ने आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी थाने चौकियों की पुलिस और आबकारी के प्रवर्तन दल को इस आदेश के पालन की जिम्मेदारी दी गई है। 

परेड में दिखेगा रेलवे स्टेशन का नया लुक 


इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड खास होगी। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से दून रेलवे स्टेशन का नया लुक दिखाया जाएगा। वहीं, देहरादून स्मार्ट सिटी की झांकी का भी पहली बार प्रदर्शन किया जाएगा। 


एमडीडीए रविवार को होने वाली परेड में रेलवे स्टेशन का नया रूप दिखाएगा। जिसमें दिखाया जाएगा कि बनने के बाद दून रेलवे स्टेशन कैसा लगेगा। एमडीडीए की ओर से तेजी से दून रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक बनने के बाद स्टेशन स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। वहीं, स्मार्ट सिटी की झांकी भी पहली बार परेड में शामिल होगी। जिसमें अगले एक से दो वर्षों में दून के बदलते रूप और स्वरूप को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें शुरू हो चुके सदैव दून (आईसीसीसी) और वाटर एटीएम की झांकी दिखाई जाएगी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के मुताबिक झांकी को लेकर तैयारियां पूरी है। 

दून रेलवे स्टेशन और देहरादून स्मार्ट सिटी की झांकी पहली बार परेड में शामिल होगी। केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। वहीं, स्मार्ट सिटी के कार्य भी प्रगति पर हैं। 
डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी लि.